Delhi Airport News In Hindi : दिल्ली के एयरपोर्ट पर बेंगलुरु जा रहे एयर इंडिया के विमान में एयर कंडीशनर यूनिट में संदिध आग लगने की जानकारी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण विमान राष्ट्रीय राजधानी लौट आया है। सूत्रों के मुताबिक एआई 807 संचालित करने वाला विमान राष्ट्रीय राजधानी से इंदिरा नगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा रूप से उतर गया है। सूत्रों ने बताया कि विमान में 175 यात्री सवार थे।
Air India flight AI807 flying from Delhi to Bengaluru Air returned to Delhi this evening after a fire warning from its auxiliary power unit. After the pilots exercised the necessary protocols, the aircraft made an uneventful landing and all passengers and crew deplaned at the…
— ANI (@ANI) May 17, 2024
खबरों के मुताबिक अभी तक किसी भी यात्री के हातात होने की खबर नहीं आई है। खबरों के मुताबिक विमान के एयर कंडीशन इकाई में आग लग गई जिसके बाद आपातकालीन घोषित कर दिया गया। विमान ने करीब 6:40 शाम को सुरक्षित लैंडिंग की, एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा यात्रियों के लिए बेंगलुरु जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि आग लगने से किसी भी तरीके से हानि पहुंचाने की खबर नहीं निकाल कर आ रही। 175 यात्रियों को सही सलामत विमान लैंडिंग के बाद उन्हें सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि यात्रियों के लिए बेंगलुरु जाने के लिए अन्य किसी फ्लाइट की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही अधिकारियों को कहना है कि एयर कंडीशन यूनिट में आग लगने की जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि एयर कंडीशन में किसी शॉर्ट सर्किट के होने की वजह से आग लगने की उम्मीद हो सकती है।