Arvind Kejariwal Latest News in Hindi : कल यानी शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा हो गए और उन्हें 50 दिन की जमानत कोर्ट ने मंजूर कर दी। इस जमानत के बाद आप कार्यकर्ताओं में एक अलग उत्साह देखने को मिला। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने बाहर आते ही मीडिया से कई तरीके की बातें भी की जिस पर उन्होंने यह कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है। आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के बाहर आने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए, सड़कों पर पटाखे एवं ढोल बजाए गए। आपको बता दे यह खुशी भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी देखने को मिला है।
Modi G Lost another battle #Kejriwal released… good news for moderate India 👍 https://t.co/GekzNE161w
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) May 10, 2024
दरअसल खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने अपने एक्स जो कि पुराने में ट्विटर कहा जाता था उसपे एक पोस्ट साझा करते हुए कहा ‘मोदी जी एक और लड़ाई हार गए। केजरीवाल रिहा हो गए हैं और ये नरमपंथी भारत के लिए एक अच्छी खबर है।’ आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 50 दिन की जमानत मंजूर की है। जिसके तहत अरविंद केजरीवाल को 2 जून को वापस जेल में आना पड़ेगा। इसके साथ कोर्ट ने कई तरीके की शर्तें भी रखी है। जो कि अरविंद केजरीवाल को मारना अनिवार्य है। साथ ही अरविंद केजरीवाल सीएम कार्यालय एवं किसी भी कार्यालय में नहीं जा पाएंगे और किसी भी तरीके की मीडिया से टिप्पणी नहीं कर पाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद खान पहली बार किसी राजनीति पर टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कई तरीके की विवादित टिप्पणियां कर सुर्खियां बटोरी हैं। आपको बता दे की इससे पहले फवाद चौधरी ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था। इस वीडियो में राहुल गांधी भाजपा और आरएसएस पर निशाना साथ में नजर आ रहे थे। इस वीडियो के कैप्शन में फवाद चौधरी ने लिखा कि ‘राहुल गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरू की तरह ही समाजवादी हैं। भारत और पाकिस्तान में एक ही समस्या है। जैसे भारत में 30-50 परिवारों के पास देश की 70 फीसदी संपति है, वहीं पाकिस्तान में भी पाकिस्तान बिजनेस काउंसिल के सदस्यों के पास देश की 75 प्रतिशत संपत्ति है। संपत्ति का सही वितरण पूंजीवाद की सबसे बड़ी चुनौती है।’
An intriguing discussion is definitely worth comment.
I do think that you should publish more about this issue, it might not
be a taboo subject but generally people do not talk about these subjects.
To the next! Many thanks!!!
Hi! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.
If you know of any please share. Thank you! You can read similar
text here: Warm blankets