War 2 Movie: वॉर 2 फिल्म के सेट लीक हुआ अभिनेताओं का लुक, दमदार एक्शन में दिखे रितिक रोशन

War 2 Movie : अभिनेता रितिक रोशन की आने वाली फिल्म वार 2 को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसका एक टीज़र, हमें रितिक रोशन की फिल्म फाइटर में देखने को मिला था। जिसे फैंस देखकर काफी उत्साहित थे। अभी हाल ही में खबर निकल कर आ रही है, कि रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर का लुक इंटरनेट पर लीक हो गया है। रिपोर्ट्स की माने तो, इस फिल्म में रितिक रोशन हीरो के किरदार में नजर आएंगे। तथा जूनियर एनटीआर विलेन के किरदार में नजर आएंगे। फाइटर फिल्म से जब वॉर का टीजर या स्नीक पीक रिलीज हुआ था। तो फैंस ने यह उम्मीद लगाई थी कि दोनों ही अभिनेता हमें हीरो के किरदार में नजर आएंगे।
The boss is here. Stylish action Super star of India. Literally noone can replace him #HrithikRoshan#HareemShah#hareemshahleakedvideo #LovelyRunnerEp4
— Showbiz Update (@X_trend_) April 16, 2024
#haniaamir #War2#IshqMurshid #AIR1 pic.twitter.com/S0V4L587QB
सूत्रों के माने तो दोनों अभिनेताओं ने अभी हाल ही में शूटिंग स्टार्ट की और इसके कुछ एक्शन सीन को शूट किया है। एक्शन सूट के दौरान इन दोनों हीरो यानी कि रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर का लुक इंटरनेट पर लीक हो गया। जिसे देख फैंस काफी खुश नजर आए।
ब्लैक टी-शर्ट और कार्गो में लिखो जूनियर एनटीआर
रिपोर्ट्स के मुताबिक लीक हुई फोटो में जहां अभिनेता रितिक रोशन फिल्म की शूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं पर जूनियर एनटीआर ब्लैक शर्ट और कार्गो में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फोटो में अभिनेता रितिक रोशन का लुक एकदम वाकई वैसे ही रखा गया है जैसे वार में रखा गया था।
Look At #HrithikRoshan Royalness And Inbuilt Body Iskoo War2 ka Main Hero Khethe Hyy 🥵💥💥
— Akash Roshan 👺 (@Rowdyboy60) April 16, 2024
I Can Bet My Entire Property HrithikRoshan Can Eat 100s of SideCharacter Ntr 👍🏻..#War2 pic.twitter.com/tSe6339uJW
वॉर 2 फिल्म में हमें रितिक रोशन जासूस के किरदार में दिखाई देंगे, जिसका नाम कबीर होगा। फिल्म की कहानी को वार से ही आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसमें हमें जूनियर एनटीआर एक खतरनाक विलेन के तौर पर दिखाई देंगे। इस फिल्म में एक्शन सीन भर के हैं। और यह एक एक्शन पैक फिल्म होने वाली है। इसके साथ ही फिल्म के मेकर्स ने काफी कोशिश की की सेट की कोई भी पिक्चर लीक न हो, लेकिन बहुत कोशिशें के बाद भी पिक्चर लीक हो गई। जिसे फैन देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.