अरविंद केजरीवाल को झटका, विजलेंस विभाग ने जारी किया नोटिस, क्या है वजह जाने !

अरविन्द केजरीवाल इन दिनों ईडी की गिरफ्त में है। आपको बता दे की अरविन्द केजरीवाल पर शराब और निति घोटाले का आरोपी लगा हुआ है। दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान 14 दिन की रिमांड में भेज दिए गए थे। अभी ये सब खत्म हुआ नहीं, की अरविन्द केजरीवाल को एक और झटका लग लग गया। आपको बता दे की विजलेंस विभाग ने नोटिस जारी कर, अरविन्द केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार का कार्य समाप्त कर दिया है।
Directorate of Vigilance (DoV) terminates the services of Bibhav Kumar- private secretary to Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/3eeZxXn0Jv
— ANI (@ANI) April 11, 2024
सूत्रों की माने तो, विजलेंस विभाग के जारी किये गए, निर्देश के अनुसार विभव कुमार के कार्य को ईमानदारी से पूर्ण न करने की दसा में, कार्य को समाप्त कर दिया गया। इसके साथ ही अरविन्द केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार की नियुक्ति को अमान्य और अवैध करार दे कर, कार्य की समाप्ति कर दी गयी है। सूत्रों की माने तो, शराब और नीति घोटाले में बिभव कुमार से काफी पूछताछ की गयी थी। बीते दिनों ईडी ने दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया था।
आप मातृ ने दिया इस्तीफा
अरविन्द केजरीवाल की मुसीबते अभी खतम हुई नहीं की, आप पार्टी के मंत्री राजकुमार आनंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आप पार्टी के मंत्री राजकुमार, पहले ऐसे मंत्री है जो अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद इस्तीफा दे दिया। आपको बता दे की राजकुमार, अनुसूचित जनजाति कोटे से समाज कल्याण मत्रालय को सम्हाल रहे थे। आपको बता दे की आप मंत्री राजकुमार ने इस्तीफा देते वक्त आम आदमी पार्टी को कई बाते सुनाई। इससे पहले राजकुमार ने भाजपा को भी खरी खोटी सुनाई थी।
आप मंत्री राजकुमार ने इस्तीफा देते वक्त कहाँ की आप पार्टी पर लगे आरोपों से, विधायक और बाकि सब ठगे महसूस कर रहे है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी में सांसद और पार्षद को वो सम्मान नहीं मिलता है। पार्टी में भीमराव आंबेडकर के सिधान्तो की बाते की जारी है लेकिन उनका पालन नहीं किया जाता। राजकुमार ने आगे कहते हुए कहाँ की अगर हम पार्टी में रहकर अनुसूचित जनजाति के लिए कुछ कर न सकते तो इस पार्टी में रहने का कोई फायदा नहीं। इसीलिए मै इस्तीफा दे रहा हूँ।
Very good info. Lucky me I found you site by chance (stumbleupon).
I have saved it for later! https://glassiuk.wordpress.com
Very good info. Lucky me I found your site by chance (stumbleupon).
I hve saved it ffor later! https://glassiuk.wordpress.com
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.