Barauni- Gwalior Express : ट्रेन में बम मिलने की सूचना से यात्रियों संग, पुलिस की भी नींद उड़ गयी। सूत्रों की माने तो बरौनी से ग्वालियर जा रही एक्सप्रेस में, सुबह पुलिस को ट्रैन में बम होने की सुचना मिली। जिसके बाद से पुलिस हरकत में आ गयी और एक्सप्रेस को बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर, रोक कर पुरे बोगी की जांच की गयी। हलाकि सुचना गलत साबित हुई। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश: बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बाराबंकी अपर पुलिस अधीक्षक सीएन सिन्हा ने बताया सूचना गलत पाई गई है तलाशी में ऐसी कोई सामग्री नहीं निकली है। pic.twitter.com/kdTqf5WgSD
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 7, 2024
रिपोर्ट्स की माने तो, पुलिस को सुबह करीब 9 बजे एक सूचना मिलती है की बरौनी से ग्वालियर जा रही एक्सप्रेस में बम होने की आशंका है। इस सुचना के मिलने के तत्पश्चात पुलिस हरकत में आ गयी और काफी बड़ी मात्रा में,, डॉग स्क्वाड, बम डिस्पोजल दस्ते के साथ पहुंच कर, ट्रेन को बाराबंकी के स्टेशन पर रोक लिया गया। बाराबंकी स्टेशन पर करीब 50 मिनट तक ट्रेन को रोक कर जांच की गयी। बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस के हर एक बोगी की बारीकी से जांच की गयी। इस जांच के दौरान यात्री में एक खौफ का माहौल बना हुआ था। करीब 50 मिनट तक चले इस जांच में, आखिरकार पुलिस को दी गयी सूचना गलत साबित हुई।
पुलिस अदिकारियों ने मीडिया रिपोर्ट में कहा की हमें जो सूचना मिली थी वो गलत साबित हुई। जिसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। इसके साथ रेलवे ट्रैक पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सूचना देने वाले के खिलाफ जच की जा रही है।