Vistara Airline Flight Issue : विस्तारा एयरलाइन जो की टाटा ग्रुप की कंपनी है। बीते दिनों विस्तारा एयरलाइन ने अपनी 160 से भी ज्यादा फ्लाइट काफी देरी से उड़ान भरी थी। रिपोर्ट्स की माने तो आज विस्तारा एयरलाइन की 70 से भी ज्यादा फ्लाइट्स को रद्द किया जा सकता है। इस वजह से पैसेंजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। सूत्रों की माने तो विस्तारा एयरलाइन पायलट्स की कमी और संचालन संबंधी समस्याओं से जुझ रहा है। जिस वजह से ये दिक्कते निकल के आ रही है।
एयरलाइन के अधिकारियो ने बताई ये वजह
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विस्तारा एयरलाइन, टाटा ग्रुप की कंपनी है। बीते दिनों एयरलाइन ने 120 से भी ज्यादा फ्लाइट्स की उड़ानों में देरी हुई। इसके साथ ही खबर निकल के आ रही है की 2 अप्रैल यानी आज 70 से भी ज्यादा की फ्लाइट्स को आज रद्द किया जा सकता है। जैसा की पता है विस्तारा अन्य एयरलाइन एयर इंडिया के साथ जुड़ रही है, इन दिक्कतों की ये भी एक वजह हो सकती है। इन सब चीज़ो को देखते हुए कंपनी के अधिकारियो ने बयान जारी करते हुए कहा की ‘कई वजहों से, खासकर क्रू की कमी की वजह से, हमने बीते दिनों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल की है और कई उड़ानों में देरी हुई है। ऐसे में हमने तय किया है कि अपने नेटवर्क में कनेक्टिविटी के लिए हम अपनी फ्लाइट्स की संख्या कम करेंगे।’
विस्तारा के पायलट्स ने जताई नाराजगी
विस्तारा विलय की खबर से एयरलाइन के पायलट्स ने काफी नाराजगी जाहिर की। इसकी एक वजह ये भी है की कम्पनी अपने सैलरी स्ट्रक्चर में काफी बदलाव कर रही है। इस बदलाव में सैलरी एयरलाइन की उड़ानों की टाइम पर निर्भर करेगी, इस्सके साथ कंपनी पायलट्स को समय से ज्यादा अवधि की उड़ानों के लिए अलग से पे करेगी। इस बदलाव के कारण कई पायलट्स की सैलरी में काफी कमी दिखाई देगी। जिस वजह से पायलट्स ने नाराजगी जाहिर की है।