अन्य खबरें

Artificial Intelligent : अब आपकी आवाज़ का हो सकता है हूबहू नक़ल, ओपनएआई ले के आ रहा है ये खास टूल !

Artificial Intelligent : आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट (AI) की मदद से आज कोई भी बस कुछ मिन्टो में हो जाता है। ओपनएआई (OpenAI) जिसने Chatgpt को बनाया। Chatgpt की मदद से कोई भी काम कहे कोई कंटेंट लिखवाना हो, या कोई भी प्रोफेशनल ईमेल लिखवाना हो, बस आपको Chatgpt में Prompt लिखना है और बस कुछ ही मिंटो में आपका सलूशन मिल जायेगा। इसी के ओपनएआई ने अपना नया टूल सॉरा (Sora) को लांच कर दिया है। इस टूल की मदद से यूजर किसी भी टेस्ट को वीडियो में कन्वर्ट करके दे देता है।

ओपनएआई के ब्लॉग के अनुसार, वो एक नए टूल पर काम कर रहे है। इस टूल की मदद से किसी की भी आवाज़ की हूबहू कॉपी की जा सकती है। ओपनएआई का कहना है की अभी इस टूल पर काम चल रहा है। हलाकि इस टूल की खबर सुन कर लोगो के मन एक डर सा बन गया है, क्योकि इस टूल का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर गलत तरीके से हो सकता है। इस टूल का नाम ओपनएआई ने वॉयस इंजन रक्खा हुआ है।

your voice can be copied exactly, this special tool is coming with OpenAI
your voice can be copied exactly, this special tool is coming with OpenAI

क्या करता है वॉयस इंजन टूल

ओपनएआई के द्वारा बनाये गए, वॉइस इंजन टूल (Voice Engine Tool) में यूजर किसी की भी आवाज़ की हूबहू नक़ल बना सकते है। इस टूल में यूजर केवल 15 सेकंड तक की वॉइस को क्लोन कर सकते है। ओपनएआई के ब्लॉग के अनुसार, इस टूल को 2022 में ही बना लिया गया था। अगर आप chatgpt का इस्तेमाल करते है तो इसमें उसे होने वाले फीचर वॉइस कमांड और अपलोड का ऑप्शन इसी टूल की वजह से आता है। वॉइस इंजन को इस तरीके से डिज़ाइन किया जा रहा है की कोई भी वॉइस, जो भी क्लोन हो, वो पूरी तरीके से नेचुरल लगे।

क्या ये टूल खतरनाक हो सकता है

यूजर का मानना है इस टूल की मदद से कई गाइकानूनी गतिविधिया को अंजाम दिया जा सकता है। वॉइस इंजन की मदद से कोई इंसान बड़ी आसानी से साइबर फ्रॉड कर सकता है। अभी हल ही में खबर निकल के आ रही थी, की कई साइबर फ्रॉड को डीप फेक की मदद से अंजाम दिया जा रहा है। यूजर का कहना है की अगर ये टूल लौंध होता है तो साइबर फ्रॉड करने वालो के एक सुनहरा मौका मिल सकता है। इसलिए ओपनएआई इन सब चीज़ो को ध्यान में रख कर इस टूल को डिज़ाइन कर रहा है की जिससे इस टूल का कोई भी गलत इस्तेमाल न हो सके।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button