मनोरंजन

Ramayana Movie : रणवीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ से जुड़ा अपडेट आया सामने, बड़े स्टार जुड़ सकते है इस फिल्म से

Ramayana Movie : रणवीर कपूर की फिल्म रामायण का बड़ा अपडेट सामने निकल आ रहा है। जहाँ पर बताया जा रहा है इस फिल्म से बॉलीवुड के बड़े कलाकार जुड़ सकते है। लेकिन अभी इस बात पर अधिकारित जानकारी बाहर नहीं यी है। इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी का कहना है ये फिल्म बहुत जल्द ही अगले साल दशकों को बड़े स्क्रीन पर देखने को मिल सकती है। इस फिल्म में राम के किरदार में आपको रणवीर कपूर और सीता माता के किरदार में साई पल्लवी दिखाई देंगे। इसके साथ ही रावण के किरदार में आपको साउथ सुपर स्टार यश दिखाई देंगे।

ramayana-movie-update-revealed-ranveer-kapoors-film-big-stars-join-epic
ramayana-movie-update-revealed-ranveer-kapoors-film-big-stars-join-epic

निर्देशक नितेश तिवारी का कहना है की ये मुलती स्टारर फिल्म होगी, जिसमे आपको बॉलीवुड और साउथ के कई बड़े कलाकार आपको देखने को मिलेंगे। नितेश तिवारी इस फिल्म की शूटिंग को जल्द ही शुरू कर देंगे। अभी खबर निकल के आ रही की, फिल्म की किरदारों के लुक पर काम चल रहा है। इस फिल्म को लेकर फैंस खुश है। इस फिल्म की अधिकारित घोषणा 17 अप्रैल 2024 को की जाएगी।

ramayana-movie-update-revealed-ranveer-kapoors-film-big-stars-join-epic
ramayana-movie-update-revealed-ranveer-kapoors-film-big-stars-join-epic

आपको बता दे की रामायण से पहले साउथ सुपर स्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष रिलीज़ हुई थी। लेकिन इस फिल्म ने दर्शको को पसंद नहीं आयी। इस फिल्म के रिलीज़ के बाद ये फिल्म काफी विवादों में घिर गयी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमल नहीं दिखा पायी। हलाकि बाहुबली फिल्म के बाद दर्शको ने प्रभास से काफी उम्मीद लगाई थी।

ramayana-movie-update-revealed-ranveer-kapoors-film-big-stars-join-epic
ramayana-movie-update-revealed-ranveer-kapoors-film-big-stars-join-epic

रामायण फिल्म में आपको रणवीर कपूर और साई पल्लवी के अलवा लारा दत्ता, सनी देयोल, बॉबी देयोल और अमिताभ बच्चन भी दिखाई देंगे। कलाकारों को लेकर कोई भी अधिकारित खबर नहीं निकल कर आयी है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए निर्देशक नितीश तिवारी अपनी टीम के साथ तैयार है। रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म में जो लंका का सीन दिखाया जायेगा उसकी शूटिंग लंदन में होगी।

Related Articles

Back to top button