Ayodhya News in hindi : अयोध्या राम नगरी कहे जाने वाला शहर है। और अगर इस शहर में हत्या, लूटपाट व अन्य तरीके की गतिविधिया होती है। तो इससे लोगो में खौफ सा बन जाता है। अभी हालही में एक खबर निकल आ रही है की, अयोध्या में रहने वाले पूर्व प्रधान की हत्या कर, हमलावर फरार हो गए है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक तीन हमलावरों ने धार धार हथियार से प्रधान पर हमला कर लहू लुहान कर, उसकी हत्या कर दी। पूर्व प्रधान का नाम प्रधान सिकन्दर बताया जा रहा है जिनकी उम्र 40 वर्ष थी।
पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंच कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कर दी गयी है। आरोपियों की तलाश जारी है। हत्या की खबर सुन कर घर में मातम का माहौल बना हुआ है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व प्रधान सिकन्दर किसी काम से घर के बाहर निकले थे , जहाँ पर हमलावरों ने हमला कर पूर्व प्रधान की धार धार हथियार से हत्या कर दी।
Woh I enjoy your content, saved to fav! .
Please let me know if you’re looking for a writer for your blog. You have some really good articles and I feel I would be a good asset. If you ever want to take some of the load off, I’d absolutely love to write some content for your blog in exchange for a link back to mine. Please blast me an e-mail if interested. Cheers!