झगडे अकसर घरो में होते है, लेकिन कभी कोई ऐसा झगड़ा नहीं होता है की उसमे किसी मासूम की हत्या कर दी जाये। प्रयागराज में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहाँ पर मेजा थाना के हरगढ़ गाँव के निवशी संजय के दो पुत्र को मौत के घाट उतर दिया गया। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, मासिक तौर से बीमार चल रही. संजय की बहन ने इस घटना को अंजाम दिया है।
रिपोर्ट की माने तो भाभी से हुए झगडे के कारन बुआ ने अपना आपा खोकर, दोनों बच्चो के सर पर लकड़ी से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। दोनों बच्चो को अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने बच्चो को मृत घोषित कर दिया। बच्चो की मौत से पुरे परिवार में कोहराम माज गया है। पूजा यानी बच्चो की बुआ पिछले 10 सालो से मानसिक रूप से बीमार थी ऐसा घर वालो का कहना है।
बच्चो के पिता मुंबई में मजदूरी करने के लिए गए थे। खबर मिलते ही भाग कर वापस अपने घर आ गया। बच्चों की मौत के बाद घर में मातम का माहौल बना हुआ है, परिवार जान सदमे में है।
how can i buy priligy in usa Before we begin to discuss the following protocols it is paramount that the reader realize that these are examples of cycles that were most commonly reported as highly effective by the polled athletes and from my own past personal experiences
I truly enjoy looking at on this site, it holds good blog posts. “One should die proudly when it is no longer possible to live proudly.” by Friedrich Wilhelm Nietzsche.
I m now on weekly taxol myself for liver mets, but will stay on as long as it works as hormone therapy no longer works for me cost of cheap cytotec without rx