आदिपुरुष की असफलता के बाद बॉलीवुड एक बार फिर रामायण महाकाव्य पर आधारित एक नई फिल्म लाने की तैयारी में है और मनोरंजन के गलियारे में यह खबर है कि इस बार प्रभु श्री राम का किरदार रॉकस्टार रणबीर कपूर करेंगे और माता सीता का किरदार सांई पल्लवी करती नजर आएँगी। रणबीर कपूर के इस किरदार को निभाने पर भारत के लिए श्री राम का प्रतिरूप माने जाने वाले अभिनेता अरुण गोविल की भी प्रतक्रिया सामने आयी है.
रणबीर यह किरदार बेहतर ढंग से निभा पाएंगे?
हाल ही में अरुण गोविल से यह सवाल किया गया कि एक बार फिर रामायण पर आधारित फिल्म बन रही है और रणबीर कपूर श्री राम के किरदार में नजर आने वाले हैं तो क्या रणबीर यह किरदार बेहतर ढंग से निभा पाएंगे? जिसके जवाब ने अरुण गोविल ने कहा कि, यह समय बताएगा कि रणबीर कितनी बेहतर तरह से इस किरदार को कर पायेंगे लेकिन निश्चित रूप से वे एक अच्छे अभिनेता हैं. उन्होंने आगे कहा कि, ‘रणबीर एक अवॉर्ड विनिंग एक्टर हैं जितना जानता हूं मैं उनको, वह बहुत संस्कारी बच्चे हैं. उनके अंदर संस्कार और संस्कृति काफी है. मैंने देखा है कई बार उनको, मुझे यकीन है कि वह इस रोल को करने के लिए अपने लेवल पर अपना बेस्ट देंगे.’
[url=https://fastpriligy.top/]priligy tablets price[/url] Moreover, the magnitude of necrotic tissues that need to be radically debrided, although required to save the patient s life, often create unique and difficult challenges in terms of wound care, preservation of function, reconstruction, and cosmesis
Ищите в гугле