प्रदेश में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बाराबंकी के रामनगर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। जहाँ एक भीषण सड़क हादसे में 22 वर्षीय बीकॉम के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया है। हालांकि चालक मौके से फरार होने में कामियाब रहा।
घटना से परिजनों में कोहराम मचा
मिली जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद खाला थाना क्षेत्र के हरबलपुर गांव निवासी सूरज रानीगंज के पास स्थित क्रांति स्कूल ऑफ ग्रुप से बीकॉम कर रहा था और वर्तमान समय में लखनऊ की एक मिठाई की दुकान में काम करता था। आज सुबह भी वह लखनऊ के लिए अपनी बाइक से निकला था। इस दौरान सूरतगंज रामनगर मार्ग पर शक्ति पुरवा गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि, हेलमेट लगे होने के बाद भी सूरज को इतनी गंभीर चोटें आई की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के दो छोटे भाई हैं, घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने बताया की, ट्रक को कब्जे में ले कर फरार चालाक की पड़ताल शुरू कर दी गई है।