बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज अपने काम से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा का हिस्सा बनी रहती हैं. लेकिन इसी बीच खबर सामने आई है कि जिस बिल्डिंग में जैकलीन रहती हैं, उसमें आग लग गई है. बिल्डिंग में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इस वीडियो को देखने के बाद हैरान है. इस बिल्डिंग में जैकलीन फर्नांडिस का घर 15वीं मंजिल पर है.
मिली जानकारी के अनुसार जैकलीन फर्नांडिस के फ्लोर से नीचे के फ्लोर यानी 13वीं मंजिल पर आग लगी है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आग काफी तेज है और तेजी से बढ़ती भी जा रही है. आग के चलते धुआं भी दिखाई दे रहा है. वहीं, खबर ये भी है कि इस हादसे में किसी को किसी भी तरह की चोट नहीं पहुंची है. एक रिपोर्ट की मानें तो घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग भुजाने का काम शुरू कर दिया गया.