इन दिनों अनत अम्बानी और राधिका मर्चेंट के प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन में जामनगर में सितारों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है, वो चाहे फ़िल्मी जगत का हो या क्रिकेट जगत का. 3 दिनों के इस प्रीवेडिंग फंक्शन में जहां पहले दिन पॉप सिंगर रिहाना ने अपनी गायकी से समां बाँधा तो वहीं कल शनिवार को संगीत सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड के तीनों खान एकसाथ स्टेज पर डांस करते नजर आये. फ़िल्मी जगत की ये 3 बड़ी हस्तियों के साथ साथ क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी हस्ती पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बने रहे. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने csk के साथी खिलाडी ब्रावो के साथ खूब डांडिया डांस किया.
कार्यक्रम में महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे थे. धोनी ने फिरोजी कलर के कुर्ता सफ़ेद कलर के पजामा के साथ सफ़ेद कलर के जूते पहन रखे थे. इस ऑउटफिट में कैप्टन कूल वाकई कूल नजर आ रहे थे. कार्यकम की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रहीं हैं जिनमे धोनी सलमान खान, रणवीर सिंह और रामचरण के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर धोनी का एक डांस वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे वे अपनी पत्नी साक्षी और ब्रावो के साथ डांडिया खेलते दिख रहे हैं. एक वीडियो में तो आकाश अम्बानी धोनी को डांडिया सिखाते नजर आ रहे हैं.
I’m still learning from you, while I’m trying to achieve my goals. I absolutely enjoy reading all that is written on your site.Keep the aarticles coming. I enjoyed it!
Attractive section of content. I just stumbled upon your blog and in accession capital to assert that I get actually enjoyed account your blog posts. Any way I’ll be subscribing to your feeds and even I achievement you access consistently rapidly.