ओपिनियन

राजभर की बीजेपी को ललकार, जब तक मंत्री बन नहीं जाता,अधिसूचना जारी नहीं होने दूंगा..

यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। लम्बे समय से इन्तजार भी हो रहा है। अटकलों और चर्चाओं के बीच कई बार सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मंत्रिमंडल के विस्तार का समय और डेट भी बताया , लेकिन राजभर के सारे मंत्रिमंडल ऐलान ख़ारिज हो जाते हैं । हलांकि अब एक बार फिर से ओम प्रकाश राजभर ने मंत्रिमंडल पर बयान जारी किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, ओम प्रकाश राजभर जो बोलता है वो सीना ठोककर बोलता है। जिस दिन मंत्रिमंडल का विस्तार होगा उस दिन मैं मंत्री बनूंगा। जब तक मंत्री नहीं बन जाता, तब तक अधिसूचना जारी नहीं होने दूंगा।

ओम प्रकाश राजभर के बयानों की तल्खी देखकर बीजेपी पर तंज कसने जैसा मालूम हो रहा था। वहीं उन्होंने मौजूदा सरकार से महाराजा सुहेलदेव को भारत रत्न देने की मांग की। उन्हीने कहा- देश को गुलाम होने से बचाने वाले राष्ट्र रक्षक सुहेलदेव राजभर को भारत रत्न मिलना चाहिए। आगे बढ़ते हुए ओ. पी. राजभर ने सपा पर हमला बोला, कहा- सपा बस पीडीए की बात करती है पर पीडीए का असली काम तो बीजेपी कर रही है।

Related Articles

Back to top button