Breaking News: फतेहपुर पटाखा बाजार में भीषण आग, 65 दुकानें राख, विस्फोट से कई झुलसे

फतेहपुर के महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे पटाखा बाजार में अचानक आग भड़क उठी। तेज धमाकों के साथ आग ने तेजी से फैलकर पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मैदान में मौजूद सभी 65 आतिशबाजी की दुकानें जलकर खाक हो गईं। धमाका और धुआं इतना तेज था की आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है
आग की चपेट में आने से कई दुकानदारों और ग्राहकों को झुलसने की चोटें आईं। लोग चीखते-चिल्लाते हुए “बचाओ-बचाओ” की आवाजों के साथ इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ में कई लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी खराब होने के कारण आग पर काबू पाने में देरी हुई, जिससे करीब 10-15 करोड़ रुपये की आतिशबाजी नष्ट हो गई।
हैरानी की बात यह है कि फायर ब्रिगेड का कार्यालय घटनास्थल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, फिर भी दमकल गाड़ियों को पहुंचने में आधा घंटा लग गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी राहत कार्यों में जुट गए हैं, और घायलों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
आग की खबर सुनकर शहर भर से लोग मौके पर उमड़ पड़े, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। एडीएम अविनाश पांडेय ने बताया कि इस हादसे में सभी दुकानें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, लेकिन अभी तक किसी की मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है।
**prodentim**
prodentim an advanced probiotic formulation designed to support exceptional oral hygiene while fortifying teeth and gums.