मनोरंजन

महमूद आलम के निर्देशन में जय यादव, कोमल सिंह व प्रीति शुक्ला ने शुरू किया ‘अग्नि फेरा ‘ की शूटिंग

आलम ब्रदर्स प्रोडक्शन व एम आर पिक्चर्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म "अग्निफेरा"

लखनऊ: जाने माने फिल्म निर्देशक महमूद आलम के कुशल निर्देशन में सिने स्टार जय यादव और एक्ट्रेस कोमल सिंह व प्रीति शुक्ला ने उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में भोजपुरी फिल्म ‘अग्निफेरा”‘ की मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दिया है। आलम ब्रदर्स प्रोडक्शन व एम आर पिक्चर्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘अग्निफेरा’ का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। फिल्म निर्माता बहुत ही शिद्दत से इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। बता दें कि यह फ़िल्म पारिवारिक के साथ -साथ सामाजिक मुद्दों पर बनाई जा रही हैँ ।

फ़िल्म उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में शूटिंग भव्य पैमाने पर शुरू कर दी गई है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में जय यादव, कोमल सिंह व प्रीति शुक्ला की जोड़ी नजर आएगी। पहली बार एक साथ दर्शकों एवं अपने फैंस का फुल एंटरटेनमेंट करेंगे। निर्माता द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म के निर्देशन की कमान कुशल निर्देशक महमूद आलम संभाल रहे हैं।

लेखक राकेश त्रिपाठी व इस फ़िल्म के संगीतकार हैं। सह-निर्देशक अमर गुप्ता, डी.ओ.पी. सुनील अहेर, डांस मास्टर मनोज गुप्ता,आर्ट डायरेक्टर नाजिर शेख , पीआरओ अरविन्द कुमार मौर्या, लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान व आशीष दूबे हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार जय यादव, कोमल सिंह, प्रीति शुक्ला, दिलीप सिन्हा, ललित उपाध्यक्ष, रिंकू यादव, स्वेता यादव, कादिर शेख, रंजन कुशावहा, राज द्विवेदी, संतोष सिंह कबीरा, दिनेश लहरी, सहित अन्य लोकल कलाकार नजर आयेंगे हैँ..

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘अग्निफेरा ‘ की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ बक्शी तालाब के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी। इस फ़िल्म में स्थानीय प्रतिभाशाली कलाकारों को भी बेहतरीन किरदार निभाने का मौका दिया जा रहा है। ये फ़िल्म मनोरंजन के साथ ही साथ समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश भी देगी। ये फ़िल्म सिनेमाहाल, टीवी चैनल और ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। यह जानकारी फ़िल्म निर्देशक महमूद आलम ने दिया है।

Related Articles

17 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button