पुलिसकर्मियों के हित में की गई घोषणाओं को तत्काल लागू करें, BJP सांसद ने UP सरकार से की मांग

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने उत्तर प्रदेश सरकार से पुलिस कर्मियों के हित में की गई घोषणाओं को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की है।
डॉ. बाजपेयी ने इस संबंध में प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई थीं, लेकिन अब तक उन्हें लागू नहीं किया गया है।
उन्होंने पत्र में इन घोषणाओं का विवरण देते हुए बताया कि वर्दी वार्षिक भत्ता 3000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये करने, सिग्नल वार्षिक भत्ता 2000 रुपये करने, मोटरसाइकिल भत्ता 500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की गई थी।
उन्होंने कहा कि ये घोषणाएं पुलिस कर्मियों के मनोबल और कार्यकुशलता को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थीं, इसलिए इन्हें शीघ्र लागू किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने प्रमुख सचिव (गृह) से अपील की है कि यदि उक्त घोषणाएं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई थीं, तो उनके अविलंब क्रियान्वयन पर विचार किया जाए ताकि पुलिस बल को इनका लाभ मिल सके।
This content is gold. Thank you so much!
I wasn’t expecting to learn so much from this post!
You explained it in such a relatable way. Well done!
This gave me a whole new perspective. Thanks for opening my eyes.
I agree with your point of view and found this very insightful.