रिंकू सिंह को मिली अंडरवर्ल्ड से धमकी… D कंपनी ने मांगे 5 करोड़ रुपये, दो गिरफ्तार

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से 5 करोड़ रुपये फिरौती की धमकी मिली है। मामले में मोहम्मद दिलशाद नौशाद नाम के व्यक्ति की गिरफ्तार हुई है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि उन्हें यह धमकी किसी और ने नहीं, बल्कि भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के गिरोह से मिली थी। फरवरी और अप्रैल 2025 के बीच, रिंकू की Promotional Team को फिरौती की मांग वाले 3 धमकी भरे संदेश मिले।
जीशान सिद्दीकी से भी मांगी गई फिरौती
NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद, गिरोह ने उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से भी 10 करोड़ की फिरौती मांगी थी। त्रिनिदाद और टोबैगो से दो आरोपियों मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद को गिरफ्तार किया गया था। मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि ये धमकी भरे मेल रिंकू सिंह की टीम को मिले थे। वहीं, जीशान को 19-21 अप्रैल के बीच धमकी भरे रंगदारी के ईमेल मिले थे।
यूपी का चमकता सितारा है रिंकू
यूपी के एक छोटे शहर अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू बेहद गरीब और साधारण परिवार से आते हैं। अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई हैं। उनके पिता खानचंद सिंह सिलेंडर डिलीवरी मैन का काम करते थे। क्रिकेट खेलते समय रिंकू को कई बार अपने पिता से मार पड़ी थी। लेकिन अपनी अथक मेहनत और लगन के दम पर वह क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने में कामयाब रहे हैं।
सांसद से सगाई
अभी हाल ही में रिंकू की सगाई जौनपुर के मछली शहर से सांसद प्रिया सरोज से हुई है। सांसद प्रिया के पिता समाजवादी पार्टी के टिकट पर कई बार विधायक रह चुके हैं। उनकी शादी लखनऊ में हो रही है। इस शादी में कई राजनेताओं और वीआईपी के शामिल होने की उम्मीद है। रिंकू सिंह ने IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने और एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में चौका लगाकर जीत के हीरो बने थे।