उत्तर प्रदेश

ये दोहरापन अच्छा नहीं.. संघ प्रमुख के बयान पर अखिलेश का पलटावार, कहा- बारी आने पर बदल दिये नियम

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के रिटायरमेंट को लेकर दिए गए बयान पर तंज कसते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ‘न रिटायर होऊंगा, न होने दूंगा’ की बात करने वाले ने अपनी बारी आने पर नियम बदल दिये।

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा “न रिटायर होऊंगा, न होने दूंगा की बात करने वाले जब अपनी बारी आई तो नियम बदल दिए। ये दोहरापन अच्छा नहीं। अपनी बात से पलटनेवालों पर पराया तो क्या, कोई अपना भी विश्वास नहीं करता है। जो विश्वास खो देते हैं, वो राज खो देते हैं।”

गौरतलब है कि नई दिल्ली के विज्ञान भवन में संघ प्रमुख ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने कभी भी 75 साल की उम्र में रिटायर होने की बात नहीं कही थी। न उनके खुद के लिए न ही किसी और के लिए। ध्यान देने की बात है कि मोहन भागवत 11 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं।

दरअसल उनके एक बयान का हवाला देते हुए 75 साल की उम्र को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए भी जोड़ा जा रहा था। माना जा रहा है कि संघ प्रमुख के बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 2029 का रास्ता साफ हो गया है। ज्ञातव्य है कि बीते 11 जुलाई 2025 को नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान भागवत ने कहा था कि जब आप 75 साल के हो जाते हैं और कोई आपको शॉल ओढ़ाता है तो आपको रिटायर हो जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button