उत्तर प्रदेश

सांसद व पूर्व सपा सांसद के बीच छिड़ा वाक युद्ध, पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने बताया अनुशासनहीनता, जानिए मामला

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की सपा सांसद और पूर्व सपा सांसद के बीच चला वाक युद्ध हाईकमान तक पहुंच गया है। पार्टी गाइडलाइन का हवाला देते हुए जाए अनुशासन हीनता बताते हुए सभी से आगामी चुनाव से संबंधित कार्यों और SIR से संबंधित कार्यों में जुटने को बोला गया है। यदि किसी से कोई मनमुटाव या शिकायत है तो वो जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और सीधे मुझसे संपर्क कर सकता है। लेकिन अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इतना ही नहीं पार्टी से संबंधित बैनर पोस्टर व पैंफलेट पर सांसद विधायक जनप्रतिनिधियों के फोटो और नाम जरूरी होने चाहिए।

मनमुटाव और तीखी बयानबाजी नहीं बंद हो रही

बीते लोकसभा चुनाव में पूर्व सपा सांसद एसटी हसन का टिकट आखिरी वक्त पर कटने और बिजनौर की रूचि वीरा को टिकट देकर मुरादाबाद से चुनाव मैदान में उतारे जाने के बाद से दोनों के बीच मनमुटाव, आपसी मतभेद और तीखी बयानबाजी बंद होने का नाम नहीं ले रही है। कभी एसटी हसन तो कभी सांसद रूचि वीरा एक दुसरे के खिलाफ मीडिया, सोशल मीडिया में बयानबाजी करते रहते हैं।

अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी

हाल ही में एसटी हसन की बेटी की शादी का निमंत्रण ना मिलने और शादी में आए मेहमानों (कुंदरकी भाजपा विधायक रामवीर सिंह) को लेकर सांसद रुचि वीरा द्वारा मीडिया में दिए गए बयान पार्टी मुखिया अखिलेश यादव तक पहुंच गए, जिसपर उन्होंने खासे नाराजगी जाहिर करते हुए इसे पार्टी गाइड लाइन के खिलाफ बताया है। उन्होंने सब कुछ छोड़ सभी से आगामी चुनावी कार्यों और SIR कार्य में लगने को बोला है।

मीडिया और सोशल मीडिया का न करें इस्तेमाल

मुरादाबाद जिलाअध्यक्ष जयवीर यादव ने कहा कि पार्टी की ये गाइडलाइन पुरानी है। पार्टी गाइडलाइन की बात कहते हुए उन्होंने कहा है कि यदि किसी को किसी से कोई शिकायत है कोई मनमुटाव है तो वो मीडिया या सोशल मीडिया का इस्तेमाल आरोप प्रत्यारोप के लिए ना करे, ये पार्टी की बदनामी और अनुशासन हीनता माना जाएगा। पार्टी हित में ये सब बंद करें।

बंद की जाए बयानबाजी, नहीं तो होगी कार्रवाई

जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसी कार्यकर्ता, किसी पदाधिकारी या प्रतिनिधि को कोई परेशानी है तो वो जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष अपनी बात रख सकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष भी रख सकता है। लेकिन बयानबाजी बंद की जाए ये सब अनुशासन हीनता माना जाएगा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

पोस्टर में साथ दिखेंगे क्षेत्रीय सांसद और विधायक

इस सबके बाद जिला अध्यक्ष जयवीर यादव ने जिले में पार्टी के प्रचार और प्रसार के लिए लगाए जाने वाले बैनर, पोस्टर, पैंफलेट, फ्लैक्सी, होर्डिंग्स व स्टीकर या संबंधित प्रचार सामग्री पर क्षेत्रीय सांसद और विधायक का फोटो और नाम होना जरूरी बताया है।

Related Articles

Back to top button