उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पर्यटन विभाग आयोजित करेगा पेंटिंग प्रतियोगिताएं, 51 हजार का मिलेगा इनाम, जानें Details

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा-2025 मनाया जाएगा। यह पखवाड़ा, प्रदेश में विकसित भारत की परिकल्पना के साथ मनाया जाएगा। यह थीम वर्ष 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में रूपान्तरित करने की संकल्पना पर आधारित है।

गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में संस्कृति मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंवटित बजट का समय से सदुपयोग कर मूर्ति निर्माण समेत अन्य कार्यों को पूरा करे। उन्होंने अब तक आवंटित बजट के कम उपयोग किए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों आदि को क्रियान्वित करते हुए बजट का उपयोग करें।

जयवीर सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि इस विशेष पखवाड़ा के अंतर्गत सभी जिलों में जनसहभागिता के साथ चित्रकला, प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। आयोजित की जाने वाली चित्रकला प्रतियोगिताओं के माध्यम से विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की परिकल्पना को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि जिला स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिताएं तीन वर्गों जूनियर वर्ग कक्षा (09-12) एवं सीनियर वर्ग स्नातक एवं परास्नातक एवं सामान्य वर्ग में आयोजित की जाएंगी। इस प्रतियोगिता में किसी भी आयु का चित्रकला-कला प्रेमी प्रतिभाग कर सकता है।

प्रतियोगिताओं में पेंटिंग्स में से प्रत्येक वर्ग की उत्कृष्ट तीन पेंटिग्स प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। तीनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रूपये, 21 हजार रूपये और 11 हजार रुपये एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएगे। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों एवं समस्त मंडलायुक्तों को निर्देश जारी किए जाएंगे।

समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम, विशेष सचिव संजय कुमार सिंह, पर्यटन सलाहाकार जेपी सिंह, निदेशक अभिलेखाकार अमित अग्निहोत्री तथा सहायक निदेशक तुहीन द्विवेदी आदि अधिकारी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button