आज मेरी कहानी खत्म हो जाएगी… युवक ने जहर की शीशी के साथ Instagram पर डाला पोस्ट, जानें फिर क्या हुआ

कौशांबी। कौशांबी जिले में ‘इंस्टाग्राम’ पर जहर खाकर आत्महत्या करने संबंधी पोस्ट डालने वाले 20 वर्षीय युवक को पुलिस ने ‘मेटा’ से अलर्ट मिलने के बाद समय रहते बचा लिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पिपरी थाना अंतर्गत औधन गांव निवासी वेद कुमार पाल ने 18 अगस्त को एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें ज़हर की एक शीशी दिखाई दे रही थी और शीर्षक लिखा था, “आज रात मैं यह ज़हर पी लूंगा और मेरी कहानी यहीं खत्म होगी।”
‘मेटा’ ने इस पोस्ट को ‘फ़्लैग’ किया और वीडियो, मोबाइल नंबर और लोकेशन की जानकारी लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के साथ साझा की। इसके बाद यह जानकारी कौशाम्बी पुलिस के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ को दी गई, जिसने पिपरी थाने को सूचित किया। ‘मेटा’ सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ व ‘फेसबुक’ की मूल कंपनी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “पुलिस की एक टीम युवक के घर पहुंची और उसे समय रहते बचा लिया। उसकी काउंसलिंग की गई और बाद में उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया।”
काउंसलिंग के दौरान, पाल ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पिता द्वारा खेतों में इस्तेमाल किए जा रहे कीटनाशक की बोतल का ढक्कन उठाया था और बिना किसी गंभीर इरादे के ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट कर दिया था। युवक ने लिखित और मौखिक रूप से आश्वासन दिया कि वह दोबारा ऐसा व्यवहार नहीं करेगा। अधिकारियों ने बताया कि उसके परिवार ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए उनका धन्यवाद किया।