यूपी: पुलिस ढूंढ-ढूंढकर परेशान थी, गद्दे में लिपटे मिले नेताजी, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे-ये तो हद है

कन्नौज में पुलिस जिस जिलाबदर सपा नेता कैश खान को ढूंढ ढूंढकर परेशान थी वो गद्दे में लिपटे मिले तो पुलिस ने झट से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सटीक सूचना पर सपा नेता के घर पर पुलिस ने छापा मारा। छापे के दौरान उसके छोटे भाई ने झूठ बोलकर पुलिस को गुमराह करने कि कोशिश की, लेकिन तलाशी में वह घर के एक कमरे में बने मचान पर छिपकर गद्दे में छिपे मिले। सवा महीने पहले पुलिस ने डीएम कोर्ट के आदेश पर कैश खान को जिलाबदर किया था।
अखिलेश यादव के खास रहे हैं कैश खान
कन्नौज में गिरफ्तार कैश खान को पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करीबियों में शुमार किया जाता है। अखिलेश यादव 25 जुलाई को अपने दौरे पर कन्नौज आये थे तो बालापीर मोहल्ले में स्थित कैश खान के घर भी गये थे। अखिलेश यादव के आने के तीन दिन बाद सपा नेता को जिला बदर कर दिया गया। कन्नौज सदर कोतवाली पुलिस खुद उसे सरकारी गाड़ी में बैठाकर कानपुर बॉर्डर तक छोड़कर आयी थी और 6 माह तक जिले में नहीं आने की ताकीद की थी।
देखें वीडियो
मचान पर छिपे मिले नेताजी
आज पुलिस को सूचना मिली की सपा नेता कैश खान घर पर दावत उड़ा रहा है। सूत्रों की मानें तो मुखबिर ने घर में उसके जाने के वीडियो भी पुलिस को दिखाये थे। जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा। छापे के दौरान कैश के छोटे भाई ने झूठ बोलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की, लेकिन तलाशी के दौरान वह घर के एक कमरे में बने मचान पर छिपा मिला।
वह खुद को फोम के गद्दे से छिपाये हुये था। जिलाबदर कैश खान को गिरफ्तार कर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। उसके छोटे भाई को भी गुमराह करने के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया है। एसपी कन्नौज विनोद कुमार ने बताया की कैश खान पर गैंगेस्टर, गुंडाएक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है। उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।