योगी सरकार की अनूठी पहल: यूपी के स्कूलों में अब हर संडे चलेगा श्रमदान, छात्रों में अनुशासन, सहयोग व जिम्मेदारी की मिलेगी सीख

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब हर रविवार श्रमदान अभियान चलाने की योजना लागू की गई है। राज्य सरकार की इस अनूठी पहल का उद्देश्य छात्रों में अनुशासन, सहयोग व जिम्मेदारी के भाव को विकसित करना है। इसकी शुरुआत सर्वोदय विद्यालयों और छात्रावासों में श्रमदान से की गई है। ऐसे में विद्यार्थी श्रमदान से विद्यालय और छात्रावास को सजाएंगे।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन को नई गति देने के लिए समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने अनूठी पहल की है। उनके निर्देश पर प्रदेश के सभी जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों और राजकीय छात्रावासों में रविवार से श्रमदान कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को अनुशासन, सहयोग और श्रम के प्रति सम्मान की भावना से जोड़ते हुए उन्हें जिम्मेदार व कर्मठ नागरिक बनाना है।
श्रमदान के तहत कक्षाओं, छात्रावासों और गलियारों की सफाई की जाएगी। साथ ही टूटी हुई कुर्सियों, मेजों या अन्य फर्नीचर की मरम्मत होगी। पानी की टंकियों और नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कचरा निस्तारण पर भी ध्यान दिया जाएगा। बागवानी पर विशेष ध्यान देते हुए सूखे पत्तों और टहनियों को हटाकर खाद बनाने का कार्य भी किया जा सकता है।
I hadn’t considered this angle before. It’s refreshing!
This made me rethink some of my assumptions. Really valuable post.
Thank you for putting this in a way that anyone can understand.
Thank you for putting this in a way that anyone can understand.
You have a real gift for explaining things.
This is now one of my favorite blog posts on this subject.