भाजपा और सपा का चाल, चरित्र और चेहरा एक, बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) का चाल चरित्र और चेहरा कमोवेश एक ही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कट्टर हिंदू बनने की राजनीति कर रही है जबकि सपा सॉफ्ट हिंदू बनने की राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव की सरकार में भी गुंडागर्दी चरम पर थी और आज योगी सरकार में भी गुंडागर्दी चरम पर है। भाजपा और सपा आपस में नूरा कुश्ती लड़ रहे हैं। मौर्य ने कहा कि 27 हजार से ज्यादा प्राथमिक स्कूल बंद होने के मामले में समाजवादी पार्टी सोती रही।
योगी सरकार के इस जन विरोधी नीति के खिलाफ सपा को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना चाहिए था। लेकिन अपनी जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश स्तर पर इसका विरोध किया। विधानसभा के सामने धरना दिया। सभी जिलों के मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में प्रदेश के सभी विकास खंडों में अपनी जनता पार्टी ने बाइक रैली निकाली। जिसका नतीजा यह हुआ कि योगी सरकार को बैक फुट पर आना पड़ा और प्राथमिक स्कूलों को बंद करने के अपने फैसले को वापस लेना पड़ा।