उन्नाव में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, वन्य जीवों की तस्करी करने वाली दो महिला को किया अरेस्ट

उन्नाव। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने उन्नाव जिले के तालिब सराय इलाके से संरक्षित वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह की दो महिला सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई तस्कर महिलाओं के पास से एसटीएफ ने प्रतिबंधित रिंगनेक पैरट अलेक्जेडरइज पैरेट सहित कई दुर्लभ पक्षी बरामद किए हैं।
एसटीएफ की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में वन जीवों और उनके अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों को लगातार सूचना मिलने के बाद उन्हें विभिन्न जिलों में सक्रिय किया गया था।
इसी कड़ी में सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम ने उन्नाव जनपद में सूचना के बाद छापा मारा था, जिसमें यह दोनों महिला तस्कर गिरफ्तार हुई है। एसटीएफ की ओर से बताया गया कि उन्नाव जिले के तालिब सराय इलाके में एक मकान के अंदर विभिन्न प्रजातियों के वन जीवों को रखा गया है। जिसकी अवैध रूप से तस्करी की जाती है।
इस सूचना के आधार पर एसटीएफ के वन क्षेत्र अधिकारी अरविंद कुमार शुक्ला को अवगत कराते हुए वहां पर छापा मारा था। पकड़ी गई अभियुक्त राफिया और गुरनाज ने पूछताछ में बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। गिरोह का सरगना उसका पति है।
गिरोह द्वारा स्थानीय स्तर पर विभिन्न माध्यमों से वन जीवन को इकट्ठा किया जाता है। इसके बाद बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में तस्करों इन्हें ऊंचे दाम पर सप्लाई किया जाता है। साथ ही यह भी बताया कि पहाड़ी तीतर के मीट को स्थानीय बाजार में भी महंगे दामों पर सप्लाई किया जाता है।