SIR और वोट चोरी के खिलाफ सपा महिला सभा का प्रदर्शन, कैसरबाग से डीएम कार्यालय तक निकाला मार्च

समाजवादी पार्टी महिला सभा ने गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह के नेतृत्व में सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला कार्यालय से मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
जूही सिंह ने कहा कि लखनऊ ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एसआईआर और वोट चोरी के खिलाफ आवाज बुलंद की जा रही है। पार्टी का आरोप है कि एसआईआर एक ऐसा सॉफ्टवेयर सिस्टम है, जिससे चुनावों में गड़बड़ी कर मतगणना को प्रभावित किया जा रहा है।
जूही सिंह ने कहा कि लोकतंत्र जनता के भरोसे पर टिका है और वोटों की चोरी इस भरोसे को तोड़ देती है। महिला सभा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
उन्होंने साफ कहा कि सपा महिला सभा सड़क से लेकर सदन तक जनता के वोट की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी। पुलिस बल मौके पर तैनात रहा, लेकिन विरोध के चलते डीएम कार्यालय के बाहर माहौल तनावपूर्ण बना रहा।