
लखनऊ। सहारा को हाईकोर्ट से फिलहाल नहीं मिली राहत। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच सहारा ने नगर निगम द्वारा सहारा शहर में की जा रही कार्रवाई को चुनौती दी है। न्यायालय ने याचिका पर विचार की आवश्यकता जताते हुए राज्य सरकार से तथा नगर निगम से जवाब तलब किया है।
मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी। न्यायालय ने इस दौरान शहर शहर के भीतर मौजूद मवेशियों को कन्हा उपवन ले जाने का भी आदेश दिया है। हालांकि नगर निगम की कार्यवाही पर फिलहाल कोई अंतरिम रोक नहीं लगाई है।





You explained it in such a relatable way. Well done!