
शासन ने राज्य के 13 जिलों में फैमिली कोर्ट (कुटुंब न्यायालय) के नए प्रधान न्यायाधीशों की तैनाती का आदेश जारी किया है। यह नियुक्तियां कुटुंब न्यायालय अधिनियम, 1984 की धारा 4 और उत्तर प्रदेश कुटुंब न्यायालय नियमावली, 1995 के तहत इलाहाबाद उच्च न्यायालय की सहमति से राज्यपाल ने दी है।
शासनादेश के अनुसार पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, शाहजहांपुर रूपेश रंजन को प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट, गाजीपुर तैनात किया गया है, जबकि पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, सीतापुर शकील-उर-रहमान को प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट, कासगंज बनाया गया है। इसी तरह पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बिजनौर संजीव फौजदार को प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट, अलीगढ़, पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय, अलीगढ़ विवेक त्रिपाठी को प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट, औरैया और पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय, बरेली देवराज प्रसाद सिंह को प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट, मैनपुरी बनाया गया है। जबकि वर्तमान में प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट, बिजनौर पीयूष पांडेय को इसी पद पर हापुड़ भेजा गया है।
पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, हाथरस सुधीर कुमार (चतुर्थ) को प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट, बिजनौर, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, ललितपुर अरविंद कुमार (द्वितीय) को प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट, रामपुर, प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट, गाजीपुर नरेंद्र कुमार (तृतीय) को इसी पद पर शाहजहांपुर, पीठासीन अधिकारी, भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन प्राधिकरण, वाराणसी किरण पाल सिंह को प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट, चंदौली, अपर प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट, लखनऊ कल्पना को प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट, रामाबाई नगर (कानपुर देहात), अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कासगंज शक्ति तोमर को अब प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट, मऊ, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश और हरदोई प्रीति श्रीवास्तव (द्वितीय) को प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट, जौनपुर में तैनाती दी गई है। यह सभी नियुक्तियां इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रशासकीय प्रस्ताव संख्या 294/एडमिन (सेवायें)/2025 के आधार पर की गई हैं। शासनादेश पर मुख्य सचिव विनोद सिंह रावत और विशेष सचिव दिनेश सिंह के हस्ताक्षर हैं।




