शहर में नए वेंडिंग जाेन बनाने के लिए नगर निगम कराएगा सर्वे, पटरी दुकानदारों को किया जाएगा चिन्हित

शहर को जाम से मुक्त कराने और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम नए वेंडिंग जोन बनाएगा। इसके लिए पहले वेंडरों यानी पटरी दुकानदारों का सर्वे कराया जाएगा। इसमें ये पता लगाया जाएगा कि शहर में कितने वेंडर हैं। वेंडरों की संख्या के आधार पर उस क्षेत्र में वेडिंग जोन बनाए जाएंगे। ये निर्णय गुरुवार को टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में लिया गया।
नगर निगम ने वर्ष वर्ष 2018 में पटरी दुकानदारों का सर्वे कराया था। तब इन दुकानदारों की संख्या 11 हजार थी। उसके बाद से सर्वे नहीं कराया गया है, जबकि फेरी नीति के तहत प्रत्येक पांच वर्ष में पटरी दुकानदारों का सर्वे हर पांच साल पर होना चाहिए। अनुमान के अनुसार वर्तमान में पटरी दुकानदारों की संख्या एक लाख से अधिक है। एक हजार से अधिक स्थानों पर दुकानें लग रही हैं। रिकार्ड में दर्ज संख्या के आधार पर ही केवल 202 वेंडिंग जोन चिन्हित हैं।
नगर आयुक्त की मौजूदगी में दो घंटे तक चली टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में इन्हीं बिंदु़ओं पर चर्चा की गई। इसके बाद सर्वे कर गाइड लाइन तैयार करने पर सहमति बनी। नगर आयुक्त ने कमेटी के सदस्यों की बातों को सुना। उन्होंने कहा कि नियमानुसार मांगों को पूरा किया जाएगा, किंतु निणर्य परीक्षण के बाद लिया जाएगा। सर्वे करने में टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य भी शामिल रहेंगे।
प्रस्तावों पर हुई चर्चा बाद में होगा निर्णय
टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य अशोक गुप्ता ने बताया कि बैठक में अमीनाबाद बाजार को विरासत मार्केट बनाने, बकाया वेंडिंग शुल्क पर ब्याज लगाने, नए वेंडिंग जोन बनाने और टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों को भत्ता देने सहित कई प्रस्ताव रखे गए। इन पर चर्चा हुई लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि पटरी दुकानदारों की उचित मांगें पूरी की जाएंगी।
पार्षद ने महापौर को भेजा त्यागपत्र
मनकामेश्वर वार्ड से भाजपा पार्षद रणजीत सिंह ने महापौर सुषमा खर्कवाल को पत्र भेजकर टाउन वेंडिंग कमेटी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लिखा है कि 50 मिनट विलम्ब से नगर आयुक्त बैठक में पहुंचे। मेरे द्वारा पूछा गया कि तीन महीने में होने वाली टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक 10 महीने में क्यों हो रही है। इसके अलावा बैठक से पहले कमेटी के सदस्यों से चर्चा के लिए कोई प्रस्ताव एजेंडे में क्यों नहीं लिया गया। जिस पर नगर आयुक्त ने कहा कि मैं कमेटी का अध्यक्ष हूं, ये मेरा अधिकार क्षेत्र है।