केशव मौर्य का कांग्रेस पर तीखा प्रहार, कहा- पिछड़े वर्ग की माता-बहनों का अपमान करने पर उतारू है गांधी परिवार

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां को लेकर सोशल मीडिया पर बिहार कांग्रेस के एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुये उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि गांधी परिवार पिछड़े वर्ग की माताओं-बहनों का अपमान करने पर उतारू है।
केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा , ” गांधी परिवार सदैव सम्मान और प्रतिष्ठा को अपनी ‘निजी थाती’ मानता है। अगर ग़ैर-कांग्रेसी पिछड़े वर्ग का प्रधानमंत्री देश का नेतृत्व करता है, तो उसे यह परिवार आदतन न केवल हेय दृष्टि से देखता है, बल्कि उनकी माँ का अपमान करने में भी नहीं चूकता है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।”
उन्होने कहा , “कांग्रेस केवल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माता जी का अपमान नहीं करती, बल्कि समूचे पिछड़े वर्ग की माताओं-बहनों का अपमान करने पर उतारू है। 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी परिवार की वंशवादी राजशाही को चुनौती क्या दी, तबसे यह परिवार ‘आगबबूला’ है और उनके पीछे पड़ा है।”
गौरतलब है कि बिहार कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है। ये वीडियो एआई से बनाया गया है। वहीं अब इस वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग इस पर वीडियो को लेकर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं।
भाजपा ने इसकी निंदा की है, लेकिन कांग्रेस अभी तक इसे हटाने के मूड में नहीं है। इस वीडियो के लिए बीजेपी ने सीधे राहुल गांधी पर निशाना साधा है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के कहने पर मोदी की मां का अपमान किया जा रहा है।