जौनपुर खाद्यान्न घोटला: : आरोपी कोटेदार गिरफ्तार, जिला पंचायत अध्यक्ष व अवर अभियंता भी हैं आरोपी

जौनपुर में 2004-05 में हुए खाद्यान्न घोटाले के आरोपी कोटेदार को ईओडब्ल्यू वाराणसी यूनिट ने शुक्रवार देर शाम को गिरफ्तार किया। इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष व अवर अभियंता भी आरोपी है। ईओडब्ल्यू ने जांच के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया था। जबकि अवर अभियंता की तलाश की जा रही है।
ईओडब्ल्यू अधिकारी के मुताबिक टीम ने जौनपुर के केराकत स्थित घुरहूपुर निवासी कोटेदार रमेश चंद्र तिवारी को गांव से गिरफ्तार किया है। अधिकारी के मुताबिक 2004-05 में जौनपुर में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत विकास खंड मुफ्तीगंज के गांवों में नाली निर्माण, खंडजा, पटरी मरम्मत, संपर्क मार्ग पर मिट्टी कार्य, सीसी रोड व पुलिस निमा्रण कार्य प्रस्तावित था।
इसमें लगे मजदूरों को कार्य के बदले खाद्यान्न आवंटित कराया जाना था। पर, आरोपियों ने वास्तविक मजदूरों को खाद्यान्न वितरित न कर उसे बाजार में बेच दिया। इस मामले में 2020 में ईओडब्ल्यू वाराणसी में एफआईआर दर्ज की गई। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर फर्जी मस्टर रोल तैयार कर खाद्यान्न पात्र/श्रमिकों को न देकर खुले बाजार में बेच दिया।
इस मामले में साक्ष्य के आधार पर जिला पंचायत अध्यक्ष समेत तीन आरोपियों की भूमिका पायी गई। दोषी पाये गये तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ जांच के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई। वहीं कोटेदार रमेश चंद्र तिवारी और अवर अभियंता फरार चल रहे थे। ईओडब्ल्यू की टीम ने शुक्रवार को कोटेदार रमेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अवर अभियंता की तलाश में टीम दबिश दे रही है।