उत्तर प्रदेश

Festival Special Bus: दीपावली और छठ के लिए वाराणसी से चलेंगी 40 अतिरिक्त बसें, ये हैं तय रूट

वाराणसी। दीपावली और छठ के अवसर पर होने वाली भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम, वाराणसी परिक्षेत्र में बसों की संख्या बढ़ाने जा रहा है। निगम ने वाराणसी से अन्य जिलों और शहरों के लिए लगभग 40 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। ये बसें आजमगढ़, गाजीपुर, लखनऊ, सासाराम, मऊ प्रयागराज और पटना जैसे मार्गों पर संचालित होंगी, जहां दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों का दबाव अत्यधिक रहता है।

परिवहन निगम के अनुसार, बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे और यात्रियों की सुविधा के लिए बस अड्डों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही बस अड्डों पर साफ-सफाई, टिकट काउंटर और उद्घोषणा (एनाउंसमेंट) की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। वर्तमान में काशी क्षेत्र में 622 बसें संचालित हो रही हैं, और अब लगभग 40 अतिरिक्त बसें जोड़ी जा रही हैं। दीपावली और छठ के दौरान कैंट स्टेशन और बनारस स्टेशन पर पूर्वांचल आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे वाराणसी के बस अड्डों पर दबाव काफी बढ़ जाता है। इस दौरान शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बसों का संचालन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button