
डाॅ. अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन का मानवीय पहल, सिविल अस्पताल में जरूरतमंदों को बांटे कंबल
लखनऊ। भीषण ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से डाॅ. अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन की ओर से डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। कार्यक्रम में बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन एवं डाॅ. अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन की अध्यक्ष अलका दास भी उपस्थित रहीं।
कंबल वितरण के दौरान विराज सागर दास ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुखमय और स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा और सामाजिक सेवा बीबीडी परिवार की परंपरा और संस्कार का हिस्सा रही है। जनकल्याण के कार्यों के प्रति समूह सदैव अग्रसर रहा है और मानवीय संवेदनाओं को केंद्र में रखकर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।
उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य केवल सहायता करना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। शिक्षा को उन्होंने सामाजिक उत्थान की सबसे बड़ी कुंजी बताते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग तक शिक्षा पहुंचे, यही उनका संकल्प है और इसी दिशा में फाउंडेशन लगातार प्रयास कर रहा है।विराज सागर दास ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा ठंड के मौसम में अलाव जलाने की व्यवस्था, मरीजों को निःशुल्क चाय उपलब्ध कराना, कंबल वितरण, गर्मियों में प्याऊ की व्यवस्था, गरीब मरीजों के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा जैसे अनेक जनहितकारी कार्य पूरे शहर में संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जब पूरा शहर भीषण ठंड की चपेट में है, ऐसे में गरीब और असहाय वर्ग के लिए यह पहल बेहद जरूरी है और फाउंडेशन पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास और पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ. अखिलेश दास गुप्ता द्वारा किए गए सेवा कार्य उनके लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्हीं के बताए मार्ग पर चलते हुए वे जनसेवा को अपना कर्तव्य मानते हैं और आगे भी इसी भावना के साथ कार्य करते रहेंगे।कार्यक्रम के दौरान अलका दास ने भी जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि जनसेवा से उन्हें आत्मसंतोष की अनुभूति होती है और समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना उनका निरंतर प्रयास रहेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि फाउंडेशन आगे भी इसी तरह मानवीय मूल्यों के साथ जनकल्याण के कार्य करता रहेगा।




