उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

CM योगी किया परिवहन विभाग की कई योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को परिवहन विभाग की कई योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे। इनमें डेढ़ लाख कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से परिवहन सेवाएं प्रदान करना भी शामिल है। परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह के मुताबिक, “मुख्यमंत्री ‘सरल परिवहन’ हेल्पलाइन 149 का भी शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर, विभाग आईआईटी खड़गपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर करेगा। परिवहन निगम और सीएससी के बीच भी एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।”

मुख्यमंत्री अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट और डिजिटल बस ट्रैकिंग (मार्गदर्शी) ऐप की नई पुस्तिका का भी विमोचन करेंगे और बस स्टेशनों के डेवलपर्स को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहेंगे।

परिवहन आयुक्त ने बताया कि अनुदान-आधारित और सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत विकसित बस स्टेशनों का डिजिटल उद्घाटन और शिलान्यास भी होगा। वह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत तीन महिला कंडक्टरों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान करेंगे। योगी सड़क सुरक्षा के लिए 11 इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Related Articles

Back to top button