
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर पात्र को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और अवैध कब्जा या अपराध से जुड़ी शिकायतों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता और तत्परता से जनता की शिकायतों का निस्तारण करें ताकि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे।
योगी ने शनिवार सुबह को गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में जनता दर्शन के दौरान करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। सीएम ने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं के समाधान को संकल्पबद्ध है और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। योगी ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को आश्वस्त किया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जरूरतमंदों का इलाज इस्टीमेट तुरंत बनवाकर भेजें, ताकि सरकार शीघ्र धनराशि जारी कर सके। जनता दर्शन के दौरान योगी ने स्वयं लोगों के बीच जाकर उनकी बातें सुनीं और भरोसा दिलाया कि हर पीड़ित को न्याय और राहत मिलना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।




