उत्तर प्रदेश

बिजली विभाग की लापरवाही से गई बृजेश की जान, परिजनों में मिले अखिलेश, दी 2 लाख की आर्थिक मदद

कन्नौज। बिजली विभाग की लापरवाही से ठठिया थाना क्षेत्र के पनगवां गांव निवासी बृजेश राठौर की मौत हुई। सरकार ने मृतक की गभर्वती पत्नी की मदद तो नहीं की उल्टा परिजनों, महिलाओं व रिस्तेदारों को पीटा, मुकदमा दर्जकर जेल भेजने का काम किया। इस तरह की पुलिस पर सरकार को कार्रवाई करना चाहिये। यह बात यहां पहुंचे कन्नौज सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही।

वह 15 अगस्त को करंट लगने से मृत पूर्व लाइनमैन बृजेश राठौर के परिजनों को सांत्वना देने उसके घर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पीड़ित परिवार दो लाख की मदद देने के साथ ही सरकार से 50 लाख की मदद करने की मांग रखी। मृतक के भाई को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की। मृतक के वृद्ध पिता व विधवा पत्नी से बात कर सहायता करने का भरोसा दिया।

प्रेस से बात करते हुए भारत, अमेरिका व चीन रिश्तों को लेकर कहा कि जिन देशों से भारत संबंध बनाने जा रहा है, उनके बारे में पहले भी राय दी जा चुकी है। चीन पाकिस्तान का सहयोग करता है। चीन आज भारत के बाजार पर कब्जा करना चाहता है। इसी लिये भारत से संबंध अच्छे कर रहा है। अमेरिका जैसे देश को हम नहीं छोड़ सकते, वहां बड़े पैमाने पर व्यापार है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के देश से संबंध अच्छे करना खतरनाक है, जो भारत की जमीन पर कब्जा करता हो और उस पर हमेशा नजर रखता हो। अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के लाखों छात्र विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं।  देश के लोग अमेरिका अच्छे पदो व अमेरिकी सरकार में है। ऐसे लोग कभी भारत और अमेरिका के रिश्तों को बिगड़ने नहीं देंगे। जीएसटी नियमों में बदलाव पर कहा कि हमने पहले ही मांग की थी कि मिडिल क्लास परिवारों पर जीएसटी का अधिक दबाव है। सरकार को यह स्वीकार करना ही पड़ा।

उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से सरकार दो करोड रुपये का लाभ मिलता है इसके बाद भी उसकी हालत खराब है। कहा कि बीजेपी सरकार जाने के बाद भी जनता को लाभ मिलेगा। रोजगार के अवसर होंगे। नौकरी मिलेगी। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त (मुन्ना भइया), सपा नेता जय कुमार तिवारी वउअन, सपा नेता हसीब हसन, पीपी सिंह के अलावा कुछ अन्य सपाई मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button