उत्तर प्रदेश

सपा सरकार बनने पर आजम खां के साथ ही पत्रकारों के मुकदमे भी वापस होंगे: अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां की जेल से रिहाई पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हम कोर्ट का धन्यवाद करते है। मोहम्मद आजम खां की रिहाई हो गयी है। हम समाजवादियों को भरोसा था कि कोर्ट मोहम्मद आजम खां के साथ न्याय करेगा। भाजपा सरकार ने उन पर झूठे मुकदमे लगाये। उन्हें न्याय मिला है। वे रिहा हो गये है। हम सभी के लिए आज खुशी का दिन है।

मंगलवार को जनपद मार्केट हजरतगंज लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए यादव ने कहा कि मोहम्मद आजम खां साहब और हम सब ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी के साथ मिलकर लम्बी लड़ाई लड़ी। भाजपा से मुकाबला किया। इस लड़ाई में मोहम्मद आजम खां और समाजवादियों की बड़ी भूमिका है। आने वाले समय में आजम खां पर लगे मुकदमें खत्म होंगे। जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अपने उपमुख्यमंत्री और अन्य तमाम भाजपाइयों के मुकदमें वापस लिए हैं वैसे ही समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मोहम्मद आजम साहब पर लगे सभी मुकदमें वापस लिए जाएंगे। पत्रकारों पर लगे मुकदमे भी वापस लिए जाएंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भेदभाव की राजनीति करती है। इस सरकार में थाना, चौकियों से लेकर हर जगह जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव हुआ है। भाजपा सरकार ने स्वजातीय, वर्चस्ववादी लोगों को थाने, चौकी तहसील और अन्य तमाम पदों पर बैठाया हुआ है। पोस्टिंग दी है। भाजपा सरकार में जाति के आधार पर पोस्टिंग होती है। गोरखपुर में सबसे ज्यादा पोस्टिंग एक ही जाति के लोगों को मिली। यूपी एसटीएफ की पोस्टिंग में भी जाति सर्वोपरि है। मुख्यालय के ठेके भी एक ही जाति के लोगों को मिले हुए है। जाति को लेकर जब कोर्ट का फैसला आया है तब सरकार जागी है।

यादव ने कहा कि ये लोग बताएं कि पांच हजार सालों से जो भेदभाव हुआ है उसे कैसे दूर करेंगे। संविधान निमार्ता बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर को भी जातीय भेदभाव का सामना करना पड़ा। बाबा साहब ने अपनी किताब ‘एनीहिलेशन आफ कास्ट’ में लिखा है कि किस तरह के जातीय भेदभाव हुए है। लोगों को अपमानित होना पड़ा है। समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया पूरे जीवन जाति तोड़ो, समाज जोड़ो की बात करते रहे। जाति तोड़ने के लिए नेताजी मुलायम सिंह यादव लगातार संघर्ष करते रहे। समाजवादियों ने समाज को जोड़ने का काम किया। भाजपा पीडीए की एकजुटता से घबराई हुई है।

अखिलेश यादव ने कहा कि जाति को लेकर कोर्ट का फैसला आया है। हमें उम्मीद है कि भविष्य में कोर्ट जाति खत्म करने और जातीय भेदभाव खत्म करने के बारे में रास्ता बताएगा। जिससे कोई जाति के आधार पर किसी का घर-मकान गंगा जल से न धुलवा पाए। कोई जातीय भेदभाव के आधार पर मंदिर न धोने पाए। उम्मीद है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिन्होंने गंगा जल से किसी का घर, मुख्यमंत्री आवास धोया और मंदिर धोया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर स्तर पर भेदभाव हो रहा है। भेदभाव का आलम यह है कि सीतापुर में समाजवादी पार्टी का झंडा लगी गाड़ियों का चालान कर दिया गया। समाजवादी पार्टी की गाड़ी अगर पार्किंग में भी खड़ी होती है और झंडा लगा है तो सरकार चालान करवा देती है।

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट में अखिलेश यादव ने कहा कि मोहम्मद आजम खां की रिहाई उनके और उनके परिवार और हम सब के साथ-साथ, उन सब लोगों के लिए राहत और खुशी की बात है जो ‘इंसाफ’ में ऐतबार करते हैं। न्याय में विश्वास को बनाए रखने के लिए अदालत का दिल से शुक्रिया। उन्होंने कहा कि आज फर्जी मुकदमे करने वालों को भी ये सबक मिल गया है कि हर ‘झूठ’ की एक मियाद होती है और हर ‘साजिश’ की भी। जो लोग सामाजिक सौहार्द के प्रतीक होते हैं, भाजपा को वो कभी अच्छे नहीं लगते हैं।

यादव ने कहा कि मोहम्मद आजम खां साहब एक बार फिर से हर उपेक्षित, पीड़ित, दुखी, अपमानित के साथ खड़े होकर, भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों के द्वारा किये जा रहे जनता के दमन के खिलाफ आवाज उठाएंगे और हमेशा की तरह देश-प्रदेश की भावनात्मक एकता के प्रतीक बनकर, समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों के साथ, सामाजिक न्याय के संघर्ष की राह पर आगे बढ़ते जाएंगे। इंसाफ जिंदाबाद!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button