SRMU प्रशासन के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन, विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाया अवैध वसूला का आरोप

लखनऊ। लखनऊ के श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (SRMU) में आज छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की अगुआई में सैकड़ों छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर मनमानी करने, अवैध वसूली करने और उनकी आवाज को दबाने का गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि प्रशासन ने 100 रुपये की फीस के लिए 5000 रुपये तक का जुर्माना छात्रों पर थो दिया है। इतना ही नहीं, छात्रों का यहां तक कहना है कि विश्वविद्यालय के पास BCI से संबद्धता न होने के बावजूद 2022 से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
प्रदर्शन के दौरान स्थिति तब और गर्म हो गई, जब छात्रों ने यूनिवर्सिटी के गेट पर चढ़कर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि प्रशासन उन्हें कॉल और मैसेज के जरिए आंदोलन में शामिल न होने की लगातार धमकी भी दे रहा था और प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले छात्रों को निलंबन की चेतावनी दी गई। भारी हंगामे को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा।
छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी मनमानी बंद करे, अवैध वसूली पर रोक लगाए और उनकी समस्याओं का तुरंत ही समाधान करे। इस बीच, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।