Google Password Manager Update : गूगल के पासवर्ड मैनेजर के बारे में तो हम सभी जानते हैं। आप में से कई यूजर्स में तो अपना पासवर्ड गूगल मैनेजर में भी सेव कर रखा होगा। अभी तक हम सिर्फ पासवर्ड को सेव कर सकते थे। लेकिन गूगल ने एक नया अपडेट लाया, जिसके तहत अब आप अपने गूगल मैनेजर के पासवर्ड को अपने फैमिली या रिश्तेदारों में भी शेयर कर सकते हैं।
पासवर्ड मैनेजर के पासवर्ड को शेयर करने के लिए यूजर को पहले एक फैमिली ग्रुप बनाना होगा। उसके बाद उसमें उन मेंबर्स को ऐड करना होगा। जिसके साथ वह पासवर्ड शेयर करना चाहते हैं। यहां एक बात का ध्यान देने वाली है कि आपसे उन्हीं लोगों को पासवर्ड शेयर कर सकते हैं जो फैमिली ग्रुप में है। उन सभी के साथ नहीं जिनके पास गूगल अकाउंट है।
इस अपडेट के बाद जैसे ही आप गूगल पासवर्ड मैनेजर में जाएंगे। तब आपको एक पॉप-अप नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा। जिसमें लिखा होगा कि अब आप पासवर्ड की एक कॉपी फैमिली मेंबर के साथ शेयर कर सकते है। पासवर्ड शेयर करने के बाद फैमिली मेंबर उन सभी वेबसाइट और अकाउंट के लोगों कर पाएंगे जिसमें आप करते हैं।
इसके अलावा इस अपडेट में आपको फीचर्स कई सारे देखने को मिलेंगे। इसके बारे में गूगल ने बताया है कि आप अपने पासवर्ड शेर के साथ उन चीजों को भी अधिकृत कर सकते हैं। जिनका सिर्फ फैमिली मेंबर ही देख सकते हैं। गूगल ने अभी तक ऐसा अपडेट लाया नहीं था। लेकिन अब ऐसा अपडेट आने के बाद कई यूजर्स इस चीज को जानकर काफी ज्यादा खुश है।
I’m not sure why but this weblog is loading extremely slow for me.
Is anyone else having this problem or is it a problem on my end?
I’ll check back later on and see if the problem still exists.!
Hi there! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m not
seeing very good gains. If you know of any please share.
Kudos! I saw similar text here: Eco blankets