Google Pixel में कई सारे बाग मिले हैं। जो की बहुत ही ज्यादा डेंजरस उच्च स्तरीय हैं। इस बग का फायदा उठाकर फोन को हैक किया जा सकता है, और डाटा चोरी हो सकता है। इस बग को फिक्स करने के लिए गूगल ने सिक्योरिटी पैच अपडेट जारी कर दिया है।
यदि आपके पास भी गूगल पिक्सल का फोन है, तो सिक्योरिटी पैच को तुरंत इंस्टॉल कर ले। आपको बता दे की सिक्योरिटी पैच में 50 से भी ज्यादा बग को सही किया गया है। इस बग की पहचान CVE -2024-32896 के तौर पर हुई है।
फोर्ब्स के रिपोर्ट के मुताबिक इस बग की मदद से हैकर गूगल पिक्सल फोन को रीमोटली यानी दूर से बैठे कंट्रोल कर सकते है। और फोन में मौजूद है डाटा को कंट्रोल कर सकते हैं या निकल सकते हैं। 90 ऐसे एप्स की पहचान हुई है जो कि फर्जी थे इन्हें 55 लाख बार डाउनलोड किया गया है।
इस सिक्योरिटी अपडेट को अपने फोन को अपडेट करें। इसके लिए आप फोन की सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी और प्राइवेसी में सिस्टम अपडेट कर सकते हैं। बग से संवेदनशील जानकारी हैकर्स बड़ी आसानी से हैक कर सकते हैं। इसलिए जितनी जल्दी हो सके सिक्योरिटी पैच को अपडेट कर लीजिए और फोन को हैक होने से बचा लीजिए।