TRAI : यदि आप अपने मोबाइल में दो सिम का इस्तेमाल करते हैं। तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है दरअसल सरकार ने एक फोन में दो सिम कार्ड का इस्तेमाल को लेकर जुर्माना लगाने का प्लान कर रही है। दरअसल खबरों की माने तो ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक दूर संचार नियामक ने इसे लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है। नियामक की ओर से कहा गया की नंबरों के दुरुपयोग को रोकने के लिए ऐसा कदम उठाए जा रहा है।
ट्राई यानी भारतीय दूरसंचार विनियमित प्राधिकरण का कहना है कि आप सभी के स्मार्टफोन में दो सिम का विकल्प मौजूद रहता है। यूजर्स दो सिम खरीदने तो है, लेकिन इस्तेमाल सिर्फ एक का करते और दूसरे को सिर्फ एक्टिव रखने के लिए उसमें रिचार्ज करते हैं। बड़ी-बड़ी टेलीकॉम कंपनी इसे बंद इसलिए नहीं करती है, कि जिससे उनके यूजर्स की कमी ना हो। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव लाया जा रहा है।
नियामक के मुताबिक सिम कार्ड का एक तय शुल्क लिया जा सकता है। जो की सालाना होगा यानी कि साल में एक बार देना होगा। ट्राई के मुताबिक दुनिया के बड़े-बड़े देशों में इसका पहले से ही व्यवस्था है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, बेल्जियम, फिनलैंड जैसे बड़े-बड़े देश शामिल है।