Elon Musk News : एलोन मस्क बहुत ही जल्दी एक यानी कि ट्विटर पर एक बड़ा अपडेट ला सकते हैं। आपको बता दे कि इस अपडेट पर काम बहुत ही सालों से किया जा रहा है। रिपोर्ट के माने तो एलॉन मुस्क जब से एक्स यानी कि ट्विटर के सीईओ बने हैं। तब से उनका मुख्य कार्य ट्विटर से शायद पैसा कमाना हो गया है। पिछले साल एलोन मस्क ने ट्विटर जिसका नाम बदलकर एक्स रख दिया गया है. उसके ब्लू टिक को पेड कर दिया था। जिस ब्लू टिक को यूजर पहले फ्री में पा सकते थे। अब उस ब्लू टिक को पाने के लिए यूजर्स को पैसे भरने पड़ते हैं। इसके साथ ही इस ब्लू टिक को कायम रखने के लिए, हर महीने कुछ धनराशि एक्स को पे करना पड़ता है।
Unfortunately, a small fee for new user write access is the only way to curb the relentless onslaught of bots.
Current AI (and troll farms) can pass “are you a bot” with ease.
— Elon Musk (@elonmusk) April 15, 2024
एलोन मस्क ने जब ये अपडेट लाया था। तो ट्विटर पर काफी बवाल हो गया था। कई यूजर्स में तो ट्विटर को छोड़ भी दिया था। इसके साथ ही एक्स की प्रति द्वंदित कंपनी फेसबुक में अपना खुद का ऐप लॉन्च करके, उसपर यूजर्स को जोड़ने लग गया था। इस ऐप का नाम फेसबुक में थ्रेड दिया हुआ था।
आपको बता देते की आने वाले अपडेट में एक्स पर अब कोई भी यूजर्स लाइक, कमेंट एवं पोस्ट करने के लिए एक मामूली राशि एक्स को देनी पड़ेगी। एलोन मस्क ने अपने ट्विटर/ एक्स अकाउंट पर कहा कि इस अपडेट के आने के बाद बॉट एवं एआई के द्वारा की गई स्पैम को कम किया जाएगा। आपको बता दे कि इस अपडेट के बाद यूजर सिर्फ दूसरे यूजर्स को फॉलो कर सकते हैं। बाकी हर एक चीज के लिए ट्विटर पर कुछ राशि यूजर्स को देनी पड़ेगी।
नई पॉलिसी के मुताबिक पोस्ट, लाइक करने या किसी पोस्ट को बुकमार्क करना या किसी पोस्ट पर रिप्लाई करने के लिए पैसे देने होंगे। फ्री में यूजर सिर्फ किसी दूसरे फॉलोअर्स को फॉलो कर सकते हैं। और ऐसा अपडेट इस प्लेटफार्म पर इसलिए लाया जा रहा है। जिससे कि स्पैम को खत्म किया जा सके।