अन्य खबरें

Chatgpt को टक्कर देने के लिए, Apple लेके आ रहा है अपना Generative AI

आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट आने वाले समय, इंसान की जिंदगी में काफी एहम भूमिका निभाएगा। इसी के चलते बड़ी बड़ी टेक्नोलॉजी कम्पनियाँ इस पर काम कर रही है। Chatgpt के आने के बाद बाद हर कोई आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट (AI) पर काम करने लग गयी। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे बड़ी कम्पनियाँ के साथ अब एप्पल भी इस आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की फील्ड में आ रही है।

ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के अनुसार एप्पल ने गूगल के साथ मिल कर अपना Generative AI लेके आ रहा है। इस बारे में एप्पल के सीईओ टीम कुक ने अपने इंटरव्यू में कहा है की एप्पल अपना आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस लेके आ रहा है। आपको बता दे की गूगल ने अपना आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस Gemini को लांच कर दिया है लेकिन Chatgpt के सामने कुछ खास नहीं कर पा रहा है। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट का को-पॉलट जो की ओपन AI के साथ मिल क्र लांच किया, लेकिन ये कुछ खास नहीं कर पा रहा है।

एप्पल की टेक्नोलॉजी अभी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर उतना काम नहीं कर रही या यु कहे की अभी काफी पीछे है। एप्पल और गूगल की बातचीत एक सकारात्मक बात की तरफ जा रही है। अगर सब कुछ सही होता है तो आने वाले WWDC में अपने एप्पल अपने AI की अनाउंसमेंट कर सकता है। इससे यूजर को जैमिनी का एक्सेस एप्पल यूजर को फ्री में मिल जायेगा।

Related Articles

Back to top button