खेल-खिलाड़ी

तेज गेंदबाज वर्ल्डक्लास बुमराह का कौन होगा परफेक्ट रिप्लेसमेंट ?

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी शुक्रवार तक रांची में खेला जाना है। एशिया कप के बाद से उन पर काम का बोझ ज्यादा होने के कारण बीसीसीआई ने उन्हें आराम दिया है। केएल राहुल, एमडी शमी और श्रेयस अय्यर पहले ही चोट के कारण टीम से बाहर हैं और विराट ने इस टेस्ट सीरीज से निजी तौर पर छुट्टी ले ली है. तो सवाल ये है कि इस दूसरे आखिरी अहम टेस्ट मैच के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन क्या होगा.

दरअसल जसप्रित बुमरा की जगह आकाशदीप और मुकेश कुमार के बीच दो विकल्प हैं। जानकारों के मुताबिक मुकेश आकाशदीप से थोड़े बेहतर विकल्प हैं क्योंकि उनके पास बेहतर आंकड़े हैं. तो अंतिम प्लेइंग11 होगी रोहित शर्मा, यशस्वी, शुभमन, अक्षर पटेलरजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), अश्विन, कुलदीप, सिराज, आकाशदीपमुकेश कुमार

Related Articles

Back to top button