हाल ही में बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान हुआ था जिसमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया था. इससे पहले ईशान किशन 2022-23 के लिए बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड बी का हिस्सा थे. जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी ग्रेड बी में थे। इस तरह श्रेयस अय्यर को सालाना फीस के तौर पर 3 करोड़ रुपये मिलते थे, जबकि ईशान किशन को बीसीसीआई से सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते थे। लेकिन अब दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध का हिस्सा नहीं हैं, यानी इन दोनों को बीसीसीआई से सालाना पैसा नहीं मिलेगा.
बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं. लेकिन बीसीसीआई इससे खुश नहीं है. ESPNCricinfo के मुताबिक, हार्दिक पंड्या और ईशान किशन के एक साथ ट्रेनिंग करने से बीसीसीआई चयनकर्ता नाखुश हैं. दरअसल, हार्दिक पंड्या बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं, लेकिन ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला. ऐसे में चयनकर्ता हार्दिक पंड्या और इशान किशन के एक साथ ट्रेनिंग करने से नाखुश थे.