खेल-खिलाड़ी

एशिया कप 2025 की ट्रॉफी ले जाने के बाद मोहसिन नकवी ने मांगी माफी, PCB चीफ ने टेक दिए घुटने

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी। एशिया कप में पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ टिक नहीं पाई और उसे तीन मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर भारतीय टीम के प्लेयर्स ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह नकवी काफी देर तक पोडियम पर खड़े। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद भारतीय क्रिकेट फैंस ने भारत माता की जय के नारे लगाए। बाद मे नकवी गुस्सा होकर स्टेडियम से निकल गए और अपने साथ एशिया कप की ट्रॉफी और भारतीय प्लेयर्स के मेडल भी ले गए। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इस पर कहा कि अगर भारत को मेडल और ट्रॉफी चाहिए, तो दुबई के एसीसी के ऑफिस से आकर ले जाएं। लेकिन अब उन्होंने यू टर्न लेते हुए इस पर माफी मांग ली है।

पीसीबी चीफ ने मांगी माफी

ट्रॉफी विवाद के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में बैठक हुई है। जिसमें पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने कहा कि जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था। लेकिन उन्होंने भी भी ट्रॉफी और मेडल वापस करने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस भी हुई। नकवी ने मांग की सूर्यकुमार यादव दुबई आकर ट्रॉफी ले जाएं। इस पर बीसीसीआई की तरफ से कहा गया कि जब आप उनके सामने थे, तब उन्होंने ट्रॉफी नहीं ली। आपको क्या लगता है कि वह अब आएंगे?

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान से जीते 3 मुकाबले

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 146 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब उसने 20 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा क्रीज के एक छोर पर टिक गए और सधी हुई बल्लेबाजी की। उन्होंने कुल 69 रन बनाए और आखिरी ओवर में में टीम को जीत दिलाई। दमदार खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। रिंकू सिंह ने विनिंग स्ट्रोक लगाया और चौका जड़ा। फाइनल से पहले भारत ने सुपर-4 और ग्रुप स्टेज में भी पाकिस्तानी टीम को धूल चटाई थी।

Related Articles

5 Comments

  1. Hiya, I am really glad I have found this information. Today bloggers publish just about gossips and web and this is really irritating. A good website with interesting content, this is what I need. Thanks for keeping this site, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Can not find it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button