Election 2024: राहुल गांधी ने कहा ‘मै भाजपा की तरह सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता’

Election 2024 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीते दिनों प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने भाजपा के खिलाफ काफी कुछ कहा। उसके साथ राहुल गांधी ने कहा कि, इस बार बीजेपी डेढ़ सौ सीटों सिमट के रह जाएगी। इसके साथ ही प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गया है, और सिर्फ लूट और झूठ के बारे में बात की जाती है। इस बार के चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा की “मैं रामनवमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं…आज हम गाजियाबाद में हैं और इस बार भारत गठबंधन करेगा।” ग़ाज़ियाबाद से ग़ाज़ीपुर तक भाजपा का सफाया करो, आज किसान परेशान हैं क्योंकि भाजपा के सारे वादे झूठे निकले…”
प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा की “यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ, आरएसएस और भाजपा संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, और दूसरी तरफ, भारत गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र की रक्षा और रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं।” चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं। बेरोजगारी सबसे बड़ा और महंगाई दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी हुई है…न तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी मुद्दों पर बात करती है।’
राहुल गांधी ने आगे प्रेस वार्ता में कहा कि “कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने एएनआई को एक बहुत लंबा इंटरव्यू दिया था. यह स्क्रिप्टेड था, लेकिन फ्लॉप शो था. प्रधानमंत्री ने इसमें चुनावी बॉन्ड को समझाने की कोशिश की थी. प्रधानमंत्री कहते हैं कि चुनावी बॉन्ड की व्यवस्था पारदर्शिता के लिए लाए गए, राजनीति को साफ करने के लिए। अगर यह सच है तो उस व्यवस्था को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द क्यों किया और दूसरी बात, अगर आप पारदर्शिता लाना चाहते थे तो आपने बीजेपी को पैसा देने वालों के नाम क्यों छिपाए आप वो तारीखें छिपाते हैं जिस दिन उन्होंने आपको पैसे दिए थे?… ये दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना है, ये बात भारत के सभी व्यापारी समझते हैं और जानते हैं और प्रधानमंत्री कितनी भी सफाई देना चाहें, नहीं देंगे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं।”
प्रेस वार्ता के दौरान पूछा गया कि रायबरेली और अमेठी से क्या राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे। तो इस पर राहुल गांधी ने कहा कि “यह बीजेपी का सवाल है, बहुत अच्छा। मुझे जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका पालन करूंगा। हमारी पार्टी में, ये सभी (उम्मीदवारों के चयन) निर्णय सीईसी द्वारा लिए जाते हैं।”
प्रधानमंत्री के तंज़ पर “दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म” पर जब राहुल गांधी से सवाल किया गया। तो राहुल गांधी ने कहा कि, “मैं भाजपा की तरह सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता पहले मैंने सोचा था। कि भाजपा को 180 सीट मिलेगी लेकिन अब मुझे लगता है , कि बीजेपी डेढ़ सौ सीटों पर सिमट कर रह जाएगी। हमें मिले रिपोर्ट के अनुसार हम हर जगह से दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। और हमारी सरकार आने की पूरी उम्मीद है।
k9nsqk
It’s wonderful that you are getting ideas from this article as well ass from our dialogue made here. https://Glassi-APP.Blogspot.com/2025/08/how-to-download-glassi-casino-app-for.html
It’s wonderful that you are getting ideas from this article as well
as from our dialogue made here. https://Glassi-APP.Blogspot.com/2025/08/how-to-download-glassi-casino-app-for.html