लखनऊ के सुशांत गोल सिटी थाना इलाके में सोमवार को प्रॉपर्टी डीलर आदित्य मिश्रा ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें निजी कारणों से आत्महत्या की बात कही गई है. अब उनकी पत्नी ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पत्नी ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दी तहरीर
मलौली निवासी मृतक आदित्य मिश्रा की पत्नी अन्नपूर्णा ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर दी है. उन्होंने शिकायती पत्र में लिखा मेरे पति आत्महत्या नहीं कर सकते है इसके पीछे निश्चित रूप से कोई बड़ी साजिश है. उन्होंने बताया विगत कुछ समय से उनके पति को कुछ लोगो द्वारा उकसाया जा रहा था. अन्नपूर्णा के दो छोटे छोटे नाबालिग बच्चे भी है. उन्होंने मामले की उचित कार्रवाई की मांग की है.
हनुमान चालीसा का पाठ करने पर हुई थी गिरफ्तारी
मिली जानकारी के मुताबिक करीब डेढ़ साल पहले लखनऊ में शहीद पथ के किनारे खुले नए लुलु शॉपिंग मॉल में आदित्य मिश्रा ने अपने हिंदू युवा मंच नामक संगठन से मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने आदित्य मिश्रा और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
Precisely what I was searching for, regards for posting.